जनपद हापुड़ में रोडवेज डिपो के सभी चालक व परिचालक के लिए वर्दी निश्चित की गई है। वर्दी के साथ उनकी नेम प्लेट भी लगायी जाएंगी। इसके लिए एआरएम ने सभी चालक व परिचालकों को बुधवार से वर्दी पहनकर आने के निर्देश दिए हैं।
रोडवेज डिपो में निगम के 221 व 45 संविदा चालक तैनात हैं। जबकि निगम के 212 व 12 संविदा चालक विभिन्न रूटों पर 105 बसों का संचालन करते हैं।यात्रियों को बिना वर्दी के परिचालक का पता नहीं लगता था।
टिकट बनवाने के लिए परिचालक की पहचान करने में दिक्कत होती थी। लेकिन अब विभाग ने इनके लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। जिससे यात्रियों को आसानी हो और कोई परेशानी न हो।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक- ने चालक व परिचालक के लिए वर्दी निश्चित की है, अब चालक खाकी वर्दी व परिचालक ग्रे कलर की ड्रेस में नजर आऐंगे। ड्रेस के साथ उनकी नेम प्लेट भी लगाई जाएगी।