अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पर्चा लेने की नहीं पड़ेगी, होंगे ऑनलाइन काम
जनपद हापुड़ के सरकारी अस्पताल सर्वर से जुड़कर, ऑनलाइन होने जा रहे हैं। गढ़ रोड सीएचसी में इस पर काम शुरू हो गया है। अब मरीजों को पर्चा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ काउंटर पर ऑनलाइन आईडी देनी होगी।
शासन ने हर मरीज की आईडी और डाटा सुरक्षित रखने का निर्णय लिया है। ताकि पुराने से पुराने इलाज की जानकारी चिकित्सक एक क्लिक पर कर सकें और मरीजों के लिहाज से योजनाएं शुरू की जा सकें।
दवाओं के लिए भी पर्चे की जरूरत नहीं होगी, सिस्टम के जरिए ही दवाएं भी प्राप्त होंगी। अब तक मरीजों को इलाज के लिए पहले पर्चा काउंटर पर बनवाना पड़ता है।
इस व्यवस्था में अब बदलाव किया जा रहा है। गढ़ रोड सीएचसी में पर्चा काउंटर को सर्वर से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है।
सीएमओ-डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों को ऑनलाइन करने की मुहिम शुरू कर दी गई है। मरीजों को उपचार में आसानी रहेगी, गढ़ रोड सीएचसी को सबसे पहले सर्वर से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है।