जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की पहचान अब उनकी आवाज से की जाएगी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का अभियान चलाकर उनकी आवाज के नमूने लेने के लिए तैयारी शुरू की है। इन नमूनों को त्रिनेत्र एप पर फीड किया जाएगा।
पुलिस त्रिनेत्र ऐप को अपनाने के लिए तैयार है, जो एक अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो अपराध की रोकथाम और जांच में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का वादा करता है। त्रिनेत्र ऐप तकनीक से अपराधियों को काबू करने पर काम करेगी।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सर्किल क्षेत्र की पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगाल रही है। क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी त्रिनेत्र एप पर फीड की गई। हिस्ट्रीशीटरों को आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित न होने की चेतावनी दी गई। उन्हें कानून व्यवस्था के अनुरूप जीवन यापन करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
कोतवाली पुलिस का कहना है त्रिनेत्र एप पर अपराधियों के इतिहास के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्र की जाती है, ताकि उसको पकडने में आसानी रहे। उनकी आवाज भी पहचान का माध्यम बनेगी।