जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में क्रय केंद्रों पर अभी तक गेहूं की सरकारी खरीद का खाता नहीं खुला है। इसके दृष्टिगत ही शासन ने अब किसानों को राहत देने का एलान किया है। इसके तहत अब किसान 100 क्विंटल तक गेहूं बिना सत्यापन के ही बेच सकेंगे। जिससे किसानों को अपने अभिलेखों का सत्यापन कराने के लिए इधर-उधर की भागदौड़ करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। वहीं, गेहूं की खरीद में तेजी आएगी।
क्षेत्र में 17 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी। इसके लिए जिले में 32 केंद्र खोले गए हैं। लेकिन 17 दिन बाद भी गेहूं की खरीद नहीं हो सकी है। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को पैदावार का सत्यापन कराना पड़ता है। इस परेशानी से बचने के लिए किसान अपनी फसल खुले बाजार में समर्थन मूल्य से अधिक पर बेचना ज्यादा मुफीद मान रहे हैं। ऐसे में शासन ने बिना सत्यापन 100 क्विंटल तक गेहूं खरीद का निर्देश जारी किया है।
जिला विपणन अधिकारी समरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों को अपने अभिलेखों का सत्यापन कराने के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा। वह क्रय केंद्रों पर आसानी से गेहूं बेच सकेंगे। सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।