हापुड़ शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने और धूल को खत्म करने के लिए नगर पालिका दो बड़ी रोड स्वीपर मशीन से सड़कों की सफाई कराएगी। इसके साथ ही तीन एंटी स्मॉग गन खरीदकर शहर की सड़कों और पेड़ों पर छिड़काव किया जाएगा।
शहर में प्रदूषण बढ़ने से चारों तरफ धुंध की चादर छाई हुई है और सड़कों पर धूल उड़ती रहती है। ऐसे में शहर के लोगों को आंखों में जलन और सांस रोगियों की भी परेशानी बढ़ गई है। प्रदूषण को कम करने के लिए नगर पालिका द्वारा दो बड़ी स्वीपर मशीन खरीदकर सड़कों की सफाई कराई जाएगी, जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल कम होगी और प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सकेगा। इन मशीनों की खरीद पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसका भुगतान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करेगा। जिसके हापुड़ नगर पालिका के हैंडओवर कर देखरेख का जिम्मा सौंपा जाएगा।
नगर पालिका ईओ सौरभनाथ ने बताया कि मशीनों को खरीदने के लिए जैम पोर्टल पर टेंडर प्रक्रिया चल रही है। टेंडर की बिड खुलने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 50 प्रतिशत राशि को अवमुक्त कर दिया जाएगा। 50 प्रतिशत राशि मशीनें खरीदने के बाद मिलेगी।