हापुड़ जिले में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य को लेकर राहत भरी खबर है। अब हापुड़ सीएचसी में ही कोलेस्ट्रॉल की जांच होगी। प्रयोगशाला में मशीन स्थापित करा दी गई है। इसमें केएफटी, एलएफटी, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट हो सकेंगे। मरीजों को उपचार वाले दिन ही रिपोर्ट मिलेंगी। डीएम प्रेरणा शर्मा ने शुक्रवार को मशीन का उद्घाटन किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दस साल के बाद अब कोलेस्ट्रॉल जांच की सुविधा भी मिलेगी। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि अभी तक जो जांचें मैनुअल हो रहीं थी अब मशीन के जरिए होंगी। एक साथ 25 सैंपल की जांच हो सकेगी। मरीजों को उपचार वाले दिन ही डेढ़ से दो घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।