हापुड़ में सर्दी के मौसम में रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है, इससे डिपो की आय भी प्रभावित हो रही है। ऐसे में अब बस में 25 यात्री होने पर ही बस गंतव्य के लिए बस अड्डे से रवाना किया जाएगा। रास्ते में यात्री ज्यादा कम होने पर दूसरी बस में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद सहित विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन किया जाता है। इन दिनों रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या घट गई है। यात्रियों की संख्या कम होने के कारण डिपो की आय भी कम होने लगी है। ऐसे में लोड फैक्टर सुधारने का निर्देश दिए गए हैं।
रोडवेज की बसें अब भरकर ही चलेंगी। 25 यात्री होने पर ही बस गंतव्य के लिए बस अड्डे से रवाना होंगी। ऐसे में यात्रियों की संख्या भले ही कम हो गई है, लेकिन दिल्ली और लखनऊ के जो नियमित यात्री हैं उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।