जनपद हापुड़ में पिछड़ा वर्ग के छात्रों को निशुल्क ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून से बढ़ाकर सात जुलाई कर दी गई है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज ने बताया की पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए निशुल्क एक वर्षीय ओ लेवल और तीन महीने का सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाने की योजना चल रही है।
यह ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना पिछड़ा वर्ग के छात्रों को निशुल्क हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है, जो 30 जून से बढ़कर 7 जुलाई कर दी है। ताकि जो छात्र रह गए है वो योजना का लाभ उठा सके।
इसके लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून थी, जिसको बढ़ाकर अब सात जुलाई तक कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय के कमरा संख्या 14 में सात जुलाई तक जमा करा सकते हैं।
कार्यालय द्वारा अभिलेखों का परीक्षण व भौतिक सत्यापन कराने के बाद समिति द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए संस्थाओं का चयन किया जाएगा।