हापुड़, जिले में अब निजी कंपनियों की यूरिया और डीएपी खाद का 50 प्रतिशत आवंटन सहकारी समितियों को किया जाएगा। शासन के निर्देश पर यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिससे किसानों को खाद उपलब्धता में राहत मिलने की उम्मीद है।
📌 क्या था पहले:
अब तक सहकारी समितियों के माध्यम से केवल इफको और कृभको कंपनियों की खाद वितरित की जाती थी। वहीं, निजी कंपनियों की खाद (जैसे HURL आदि) केवल प्राइवेट डीलरों के माध्यम से ही किसानों को मिलती थी।
🆕 नई व्यवस्था क्या है:
एआर कोऑपरेटिव प्रेम शंकर ने बताया कि शासन के नए आदेश के अनुसार, अब निजी कंपनियों द्वारा भेजी जाने वाली खाद की 50% मात्रा सहकारी समितियों को और 50% निजी दुकानों को दी जाएगी। इससे सहकारी समितियों के माध्यम से भी निजी कंपनियों की खाद किसानों को आसानी से मिल सकेगी।
📦 ताजा आवंटन विवरण:
सोमवार को एचयूआरएल (HURL) कंपनी से 1228 मीट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त हुआ, जिसमें से 614 मीट्रिक टन यूरिया सहकारी समितियों को भेजा गया है।
✅ मुख्य बिंदु:
- शासन ने खाद वितरण की नई व्यवस्था लागू की
- निजी कंपनियों की 50% खाद सहकारी समितियों को आवंटित
- किसानों को अब सहकारी समितियों से भी मिलेगी निजी कंपनियों की खाद
- HURL कंपनी की पहली खेप में 614 MT यूरिया सहकारी समितियों को गया