हापुड़। भमैड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने की घटना को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) रितु तोमर ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।
घटना में कक्षा पांच के दो छात्र—एक छात्र और एक छात्रा—घायल हुए थे, जब उनके ऊपर अचानक छत का प्लास्टर गिर पड़ा। इस घटना के बाद जिलाधिकारी (DM) ने विद्यालय का निरीक्षण किया और एसडीएम हापुड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। समिति ने अब अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है।
📌 प्राथमिक तथ्य और प्रधानाध्यापक का पक्ष:
प्रधानाध्यापक सुशील कुमार का कहना है कि घटना से लगभग 15 दिन पहले भी प्लास्टर गिरने की सूचना दी गई थी।
“मैंने यह जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो सहित भेजी थी। विद्यालय के रखरखाव के लिए केवल ₹75,000 ही मिले थे, जिनका उपयोग शौचालय के गेट और अन्य जरूरी कार्यों में किया गया। इतने पैसों में छत पर लिंटर डलवाना संभव नहीं था। नोटिस का जवाब भेज दिया गया है।” — सुशील कुमार, प्रधानाध्यापक
📣 क्या बोले अधिकारी?
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
“प्रधानाध्यापक का जवाब मिलने के बाद मामले में आगामी कार्यवाही की जाएगी।”
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()