867 गृह स्वामियों से 2.80 लाख का बकाया वसूलने के लिए बकाएदारों को जारी होगा नोटिस
जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद में टैक्स जमा नहीं करने वाले मकान स्वामियों के खिलाफ सख्त हो गई है। नगर पालिका 867 गृह स्वामियों से बकाया वसूलने के लिए बकाएदारों को नोटिस जारी करेगी।
नगर पालिका परिषद हापुड़ में 46 हजार आवासीय व व्यवसायिक भवन स्वामी है। इनमें 43 हजार आवासीय व 2772 व्यवसायिक भवन स्वामी है। इनमें 867 बकायेदार ऐसे है, जिन्होंने दस साल से नगर पालिका में अपना गृहकर और जलकर जमा नहीं किया है।
इन बकायेदारों पर दो करोड़ 80 लाख का टैक्स बकाया है। नगर पालिका ने अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसे बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है। जिसे मंगलवार को अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया।
एडीएम श्रद्धा शांडिल्ययान नेनगर पालिका के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बकायेदारों को नोटिस जारी किया जाए। नोटिस के बाद भी समय अवधि में बकाया टैक्स जमा नहीं करते है, तो उनके खिलाफ आरसी जारी की जाए।
उन्होंने कहा कि राजस्व की वसूली में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि जिन भवन स्वामियों के पास जितना स्पेस है, उसी के हिसाब से टैक्स लगाया जाए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शिवकुमार, कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार, धर्मेन्द्र सत्संगी आदि शामिल रहे।
अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्ययान ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में जिन आवासीय व व्यवसायिक भवनों का हाल ही में निर्माण कराया गया है। उनका टीम बनाकर सर्वे कराया जाए। ताकि नगर पालिका द्वारा उनपर भी टैक्स लगाया जाए।