जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर की नवनियुक्त सरकार ने नगर पालिका को कर्जा मुक्त करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पालिकाधिकारियों ने सर्वे के आधार पर करीब 994 नवनिर्मित भवन स्वामियों को कर एवं जलकर नोटिस जारी कर जल्द टैक्स जमा करने के निर्देश दिए हैं।
नगर पालिका परिषद पर विभिन्न मदों के ठेकेदारों, वाहनों के डीजल, सेवानिवृत कर्मियों की पेंशन, ग्रेच्युटी समेत अन्य का करीब 15 से 17 करोड़ बकाया है। नवनियुक्त पालिकाध्यक्ष और सभासदों के सामने सबसे पहले पालिका को कर्जा मुक्त करने की चुनौती है।
इसके लिए पालिका द्वारा पहल भी शुरू कर दी गई है। नगरपालिका के 25 वार्डों के अंतर्गत करीब 49 मोहल्ले और कॉलोनियां आती है। मोहल्ले के अधिकांश भवन स्वामी टैक्स नहीं दे रहे। शहर की शैलेष फार्म, रजनी बिहार, मोहल्ला गढ़ी, पुरा, छिवीबाड़ा, नई आबादी सद्दीकपुरा, भोलापुरी समेत अन्य अन्य नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नये बने भवनों का सर्वे कर उन्हें नोटिस भेजने का कार्य शुरू कर दिया है।
पिलखुवा नगर पालिका परिषद कर अधीक्षक गजेंद्र सिंह- ने बताया की पालिका कर्मियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है, जिसके आधार पर करीब 994 नवनिर्मित भवनों को चिन्हित किया जा चुका है, जिन्हें टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजे जा रहे है। इससे पालिका की आय होगी और कर्जा मुक्त करने में सहयोग मिलागा।