दो क्लीनिक पर छापा मारकर झोलाछापों को जारी किया नोटिस
जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार दोपहर गढ़मुक्तेश्वर में दो क्लीनिक पर छापा मारकर झोलाछापों को नोटिस जारी किए।
जनपद में गली मोहल्लों में झोलाछाप के क्लीनिक चल रहे हैं। ये भोले भाले लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार झोलाछाप के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटा हुआ है। बुधवार दोपहर एसीएमओ डॉ केपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने दो क्लीनिक पर छापा मारा।
टीम ने दोनों क्लीनिक को नोटिस जारी किया। जिसमें एक सप्ताह का समय दिया गया। एसीएमओ डॉ केपी सिंह ने बताया कि दो झोलाछापों को नोटिस दिया गया है। नोटिस में एक सप्ताह का समय दिया गया है।