हापुड़ में हापुड़ डिपो में तैनात संविदाकर्मी अपनी मनमानी करते हैं। जिसके चलते आठ परिचालक और 15 चालक पिछले एक माह से बिना बताए अनुपस्थित चल रहे हैं, इससे बसों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। डिपो अधिकारियों ने इन 23 रोडवेज संविदा कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर ड्यूटी पर उपस्थित होने की चेतावनी दी है। इसके बाद भी लापरवाही बरती जाती है तो संविदा समाप्त की जाएगी।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, बरेली, मुरादाबाद, किठौर, मोदीनगर, सीतापुर सहित विभिन्न मार्गों पर परिवहन निगम की 114 बसों व 15 अनुबंधित बसों का संचालन होता है। अधिकांश बसों के संचालन का जिम्मा संविदा चालक और परिचालकों पर भी निर्भर है। ऐसे में परिवहन निगम में तैनात संविदाकर्मी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।
पिछले एक माह से अधिक समय से बिना बताए अनुपस्थित चल रहे संविदा परिचालक अमरेश मिश्रा, अनुज कुमार, राहुल, रविंद्र, श्यामसुंदर, अमित, सर्वेद्र कश्यप और जसवीर को डिपो अधिकारियों ने नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा संविदा चालक अनूप सिंह, अनुज चौधरी, भूषण त्यागी, दीपक, धर्मेंद्र, धीरेंद्र, दिनेश, नीरज, ओमप्रकाश, राकेश शर्मा, धमेंद्र, संजय, शिवशंकर शर्मा, पुनीत और वसीम भी बिना बताए डयूटी से गायब हैं। जिसके लिए उन्हें भी नोटिस जारी किए गए हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि बिना बताए अनुपस्थित चल रहे आठ परिचालक और 15 चालकों को नोटिस जारी तीन दिन के अंदर डिपो में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। अगर इसके बाद भी लापरवाही बरती जाती है तो संविदा समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।