हापुड़ जिले के दो केंद्रों पर चल रहे मूल्यांकन कार्य में बिना बताए 20 परीक्षक गैरहाजिर रहे, इन्हें नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्यवाही होगी। इन केंद्रों पर 153961 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। 9174 कॉपियों का मूल्यांकन बचा हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जिले के 43 केंद्रों पर संपन्न हुई थी। 9 मार्च को परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, 16 मार्च से जिले के एसएसवी इंटर कॉलेज और पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कॉलेज में मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया था। इन केंद्रों पर दसवीं और 12वीं की 163135 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी गई थी। 31 मार्च तक मूल्यांकन का कार्य पूरा किया जाना था।
होली के अवकाश से पहले इन केंद्रों पर 153961 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। अब 9174 कॉपियां ही शेष रह गई हैं। उधर, बिना बताए मूल्यांकन करने नहीं पहुंचने वाले 20 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, शिक्षकों ने अभी जवाब नहीं दिया है। जिसके आधार पर कार्यवाही होगी।
डीआईओएस पीके उपाध्याय- ने बताया की बिना बताए मूल्यांकन कार्य से गैरहाजिर रहने पर 20 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्यवाही होगी। मूल्यांकन का कार्य समय पहले ही पूर्ण हो जाएगा।