हापुड़ जिले के दोनों चीनी मिलों को हर सप्ताह भुगतान करना होगा, डीसीओ ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। अब तक सिंभावली मिल 25 फीसदी (107 करोड़) और ब्रजनाथपुर मिल 28 फीसदी (50 करोड़) भुगतान कर चुका है। बकाया 457 करोड़ का भुगतान कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। पेराई सत्र 2023-24 समाप्त हो चुका है।
सिंभावली मिल ने किसानों से 439 करोड़ और ब्रजनाथुपर मिल ने 175 करोड़ का गन्ना खरीदा था। इस बार दोनों मिलों को लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम गन्ना (करीब 30 लाख क्विंटल कम) मिला है। 31 मार्च तक ही मिलों में सत्र चला था। जिसके बाद पेराई सत्र समाप्त हो गया।
अधिकारी इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन किसानों को समय से भुगतान कराने के भी आदेश हैं। दोनों मिलों पर 457 करोड़ का बकाया है। डीसीओ ने हर सप्ताह दोनों चीनी मिलों को भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। वर्तमान सत्र का 25 से 28 फीसदी भुगतान किसानों को मिल गया है। इस बार भुगतान में सुधार के आसार हैं।
जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान- ने बताया की चीनी मिलों को हर सप्ताह भुगतान के निर्देश दिए गए हैं, किसानों को समय से भुगतान मिलेगा। इसके लिए उन्हें परेशान नहीं होने दिया जाएगा।