जनपद हापुड़ में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार शाम आदर्श आचार संहिता लागू कर दी। 17 अप्रैल से नामांकन होंगे, हापुड़ की तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत सीट पर दूसरे व अंतिम चरण में 11 मई को चुनाव होगा। जिसके ठीक दो दिन बाद 13 मई को मतगणना होगी।
रविवार शाम आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी दलों में टिकट को लेकर कयास शुरू दावेदारों ने दौड़-भाग कर दी है। नगर निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका अध्यक्षों और वार्डों की आरक्षण सूची जारी होने के बाद आचार संहिता लागू किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे।
रविवार शाम को चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई। जिले में हापुड़ नगर पालिका और बाबूगढ़ नगर पंचायत सीट अनुसूचित जाति महिला, गढ़ नगर पालिका सीट अनुसूचित जाति व पिलखुवा नगर पालिका अनारक्षित घोषित की गई है।
जारी अधिसूचना पत्र में 16 अप्रैल को डीएम द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी। नगर निकाय चुनाव के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्रों का क्रय व जमा किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी। 27 अप्रैल को नामांकन वापसी और 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा और 11 मई को वोट पड़ेंगे। इसके ठीक दो दिन बाद 13 मई को मतगणना होगी।