जनपद हापुड़ में जिला योजना समिति के नगर निकायों के तीन सदस्यों के चुनाव के लिए 10 से 17 जून तक नामांकन पत्रों की बिक्री होनी है। पहले दिन एक भी नामांकन पत्र नहीं बिक सका। 17 जून को जिला योजना समिति के नामांकन होंगे। 25 जून को जिला योजना समिति का चुनाव होना है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि जिला योजना समिति में नगर निकाय के तीन सदस्य के चुनाव के लिए 17 जून को जिला मुख्यालय के उपजिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या सी-28 में सुबह 11 बजे से चार बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इस दिन चार बजे से लेकर कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 जून को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि 25 जून को सुबह आठ बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। तीन बजे के बाद कार्य समाप्ति तक मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। जिला योजना समिति के नगर निकायों के सदस्य के लिए अनारक्षित वर्ग महिला के लिए एक, अनुसूचित जाति के लिए एक और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक पद आरक्षित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला योजना समिति के नगर निकायों के तीन सदस्यों के चुनाव के लिए 10 से 17 जून तक नामांकन पत्रों की बिक्री होनी है। हालांकि, पहले दिन एक भी नामांकन पत्र नहीं बिक सका।