जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मून बेवरेज कंपनी और जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक के साथ किसान मजदूर संगठन के प्रतिनिधि मंडल की करीब दो घंटे तक चली वार्ता में कोई ठोस निर्णय नहीं निकला। जिस पर संगठन ने मांगे पूरी होने तक धरना- प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया। दो अक्तूबर को शहीद स्तंभ से धरना स्थल तक सत्याग्रह आंदोलन होगा।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ललित राणा ने कहा है क्षेत्र में संचालित औद्योगिक इकाइयों में अनदेखी से स्थानीय युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। औद्योगिक इकाइयां स्थानीय लोगों को रोजगार देने में तरह-तरह के बहाने बनाकर बहका रही है। शिक्षित युवकों को भी स्थानीय बताकर रोजगार से वंचित रखा जा रहा है। जिसको संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने वार्ता के दौरान कहा कि औद्योगिक इकाइयों का संचालन तभी संभव होगा जब इकाइयों में 70 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों द्वारा एनजीटी के नियमों का मानकों के अनुरूप पालन किया जाए।
ब्रहम सिंह राणा ने गांव समाना में अंडा फैक्टरी द्वारा गंदा पानी जमीन में उतारे जाने, नाबालिगों से मजदूरी पर अंकुश लगाने का मुद्दा उठाया। इस अवसर पर मून बेवरेज कंपनी के प्रतिनिधि राजेश चौधरी, संजीव कुमार, किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रह्म सिंह राणा, प्रवक्ता रामावतार सिंह, जिला अध्यक्ष महेश तोमर, डॉ. वकील व अन्य लोग उपस्थित थे।