हापुड़ – मंगलवार को नो स्मोकिंग डे मनाया गया जिसके अन्तर्गत सीएमओ कार्यालय में शपथ ग्रहण कराई गई तथा जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में तम्बाकू निषेध दिवस हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर कार्यक्रम चलाया गया तथा सभी मरीजों को तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
डॉ. सुनील कुमार त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़, ने अस्पताल परिसर एवं मुचिअ कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त घोषित किया और तम्बाकू का सेवन करने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी।
डॉ. प्रेरणा श्रीवास्तव, नोडल तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम, ने बताया कि धुम्रपान करने वाले व्यक्ति के साथ ही आस-पास के व्यक्तियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। तम्बाकू के निरंतर प्रयोग से मूंह, दांत, जीभ, गला व फैफड़ों आदि का कैंसर व अन्य प्रकार की खतरनाक बीमारियां होती हैं।
इस कार्यक्रम के क्रम में 17.03.2025 से 30.03.2025 तक जनपद के सभी चिकित्सालयों में विशेष तम्बाकू नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। जिससे सभी नागरिकों में तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों व हानि के प्रति जागरुकता लाई जा सके एवं तम्बाकू प्रयोग कर रहे लोगों को तम्बाकू छोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।