जनपपद हापुड़ में हाईवे पर मौजूद चौकी थानों के बाहर पुलिस की तैनाती भले ही रहती हो, लेकिन हाईवे पर दिन में भी पुलिस अक्सर नदारत रहती है। ऐसे में हाईवे पर होने वाले अपराधों में कमी नहीं आई है। गढ़ दिल्ली हाईवे, मेरठ बुलंदशहर हाईवे व जेएमएस कॉलेज के बाहर भी पुलिस की गाड़ी नहीं दिखी।
जिले से होकर दिल्ली- मुरादाबाद नेशनल हाईवे -9, मेरठ – बुलंदशहर- 334 के अलावा दो स्टेट हाईवे हैं। इन हाईवे पर जगह-जगह पुलिस ने चेक प्वाइंट बनाए हुए हैं। कई थाने और पुलिस चौकी इन पर मौजूद हैं, जिन पर पुलिस रहती है। लेकिन इसके बावजूद कुछ स्थानों पर हाईवे सुरक्षित नहीं हैं। निजामपुर कट के बाद हम गढ़ की ओर चलेंगे तो चौड़ीकरण के बाद वाहनों की गति बढ़ जाती है।
लेकिन मंगलवार दोपहर एक बजे इसकी पड़ताल की गई तो निजामपुर से ततारपुर तक ऊपर ऊपर गुजरने पर कहीं भी पुलिस तैनात नहीं मिली। जबकि ऐसी ही स्थिति मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर ततारपुर से मेरठ की ओर जाने के दौरान दिखाई दी। एनएच-9 पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है।
यहां करीब दस किलोमीटर के दायरे में पुलिस दिखाई नहीं दी। किठौर कट पर फ्लाईओवर के नीचे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन ऊपर किसी प्रकार की निगरानी नहीं है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में हाईवे की सुरक्षा बेहतर की गई है। पीआरवी हाईवे पर तैनात रहती हैं। ततारपुर चौकी और निजामपुर चौकी के अलावा हाईवे पर स्थित चेकिंग पूरे समय अलर्ट रहती हैं।