नगर पालिका बोर्ड बैठक में 84 प्रस्ताव रखे जाएंगे, व्यापारियों में नाराज़गी
हापुड़। नगर पालिका की आगामी बुधवार को होने वाली बोर्ड बैठक में शहरवासियों और व्यापारियों के लिए कई अहम निर्णय प्रस्तावित हैं। इनमें गैर-आवासीय भवनों पर चार गुना टैक्स की पुरानी व्यवस्था को यथावत रखने और नाम परिवर्तन शुल्क बढ़ाने जैसे प्रस्तावों को लेकर भारी चर्चा हो रही है। इन निर्णयों से व्यापारियों में नाराज़गी है।
📌 वर्ष 2019 के बाद चार गुना टैक्स लागू
नगर क्षेत्र में करीब 8,000 गैर-आवासीय भवन हैं। वर्ष 2019 में तत्कालीन पालिकाध्यक्ष के समय से इन पर आवासीय भवनों की तुलना में चार गुना टैक्स वसूला जा रहा है। यह नियम अभी भी लागू है।
प्रस्ताव संख्या 8 के अनुसार, 5 फरवरी 2019 की बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव संख्या 158 का हवाला देते हुए कहा गया है कि जो टैक्स पहले जमा हो चुका है, वह अब कम नहीं किया जाएगा। यानि पूर्व करदाताओं को राहत मिलने की संभावना नहीं है।
📉 व्यापारियों की मांग, स्वःकर नियमावली 2024 लागू हो
व्यापारियों ने मांग की है कि स्वःकर नियमावली 2024 के तहत निर्धारित दरों पर टैक्स वसूला जाए, न कि चार गुना दर पर। बढ़ते टैक्स बोझ के कारण छोटे व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं, जिससे उनके बीच रोष भी देखा जा रहा है।
🧾 नाम परिवर्तन शुल्क भी बढ़ेगा
बोर्ड बैठक में नाम परिवर्तन की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। यह निर्णय यदि पारित होता है तो प्रॉपर्टी के नाम में बदलाव कराना महंगा हो जाएगा।
🛣️ सड़क और नाला निर्माण से जुड़े कई प्रस्ताव भी शामिल
बोर्ड बैठक में करीब 84 प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिनमें 20 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य प्रस्तावित हैं। इनमें मुख्य रूप से सड़क, नाला, टाइल्स और साफ-सफाई के कार्य शामिल हैं।
🔨 प्रस्तावित कार्यों की सूची:
- मोहल्ला इंद्रगढ़ी में 9 गलियों का निर्माण
- निजामपुर बाईपास के पास “I Love Hapur” बोर्ड
- चमरी फाटक पर RCC नाला
- न्यू सुभाष नगर में चहारदीवारी निर्माण
- अपना घर कॉलोनी व करीमपुरा की गलियां
- मोती कॉलोनी, पीरबाउद्दीन, सोटावाली में सड़क निर्माण
- आर्यनगर और सिकंदर गेट में RCC वेस्ट सेंटर
- ईदगाह रोड पर इंटरलॉकिंग टाइल्स
- शिवगढ़ी पुलिया व दिल्ली रोड पर नाले की सफाई
- आंबेडकर तिराहा से फ्लाईओवर तक डिवाइडर की मरम्मत
📣 अधिकारी का बयान
“बोर्ड बैठक में रखे गए सभी प्रस्ताव अभी प्रारंभिक स्तर पर हैं। स्वीकृति के बाद ही इन्हें लागू किया जाएगा। संशोधन की भी गुंजाइश है। निर्णय शहरवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही लिए जाएंगे।“
— संजय कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका हापुड़
![]()
![]()
![]()