हापुड़ जिले में मंगलवार के बाद बुधवार को भी लोगों का पूरा दिन कांपते हुए बीता। सर्द हवाएं लोगों का हाड़ कंपाती रहीं। गलन के कारण हाथ-पैर सुन्न पड़े रहे। धूप निकलने के बावजूद भी सुबह शाम ठंड से लोग ठिठुरते रहे। ऐसे में लोग रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे है।
जनवरी का यह सप्ताह भीषण सर्दी के नाम है। लोगों को ठंड के दौर से कोई राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार की तरह बुधवार को भी ठंड का कहर जारी रहा। पूरे दिन सर्द हवा चलती रही। दोपहर के समय चमकदार धूप भी निकली लेकिन, हवा के कारण से लोगों को खास राहत नहीं मिली।
लोग सर्दी से बचने के लिए अपने घरों में दुबक गए। नौकरी पेशा लोग कांपते हुए किसी तरह आफिस पहुंचे। जिन्हें काम पर नहीं जाना था वे अलाव और रूम हीटर के पास बैठे रहे। किसी ने अलाव का सहारा लिया तो किसी ने गर्म कपड़ों का। शाम के समय धूप खत्म होते ही ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।