जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला अहाताबस्ती राम निवासी मोहित के पास न जमीन है और न ही ट्रैक्टर है। उसके बाबजूद भी उसके नाम पर ट्रैक्टर खरीद पर ऋण दिखा दिया गया है। जब वह ऋण पर बाइक खरीदने के लिए गया तब उसे जानकारी हुई। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।
मोहित कुमार ने बताया कि उनके नाम पर कोई भी कृषि भूमि नहीं है, जबकि घर में कोई ट्रैक्टर भी नहीं है। दो दिन पहले वह ऋण पर बाइक लेने के लिए एक एजेंसी पर गया था। जहां उसने सभी दस्तावेज जमा कर दिए। जांच के बाद उसे ट्रैक्टर खरीद पर ऋण दिखाया गया। जिसके बाद उसे पता चला कि उसके नाम पर ट्रैक्टर खरीदा गया है, जिस पर बैंक शाखा से ऋण चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर जा रही है।