नो बैग डे का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का समग्र विकास करना और उन्हें पारंपरिक शिक्षा पद्धतियों से इतर, सहगामी क्रियाओं के माध्यम से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को आनंददायक बनाना है। यह विद्यार्थियों को स्कूल बैग के बिना स्कूल आने और आनंददायक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।
आत्मविश्वास में वृद्धि तथा शैक्षणिक तनाव कम करता है। नो बैग डे बच्चों को पढ़ाई से थोड़ा आराम देता है और उन्हें एक तनावमुक्त वातावरण प्रदान करता है।जिसके तहत आज विद्यार्थी विद्यालय में बिना अध्ययन सामग्री के उपस्थित हुए तथा उन्होंने विभिन्न – विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों के साथ अपने दिन का आनंद लिया।
इन गतिविधियों के अंतर्गत पूल पार्टी, डांस पार्टी, मूवी टाइम तथा मजेदार खेलों का आनंद लिया। मूवी टाइम में आज बच्चों को चिल्लर पार्टी मूवी दिखाई गई। जिसके माध्यम से बच्चो में लाइफ स्किल वैल्यू एजुकेशन एवं कम्पैशन के प्रति जागरूक किया गया।
पढ़ाई के जगह कक्षा में विद्यार्थियों ने अलग-अलग खेलों तथा गतिविधियों के साथ नए-नए अनुभव लिए तथा अपने दिन को एक बहुत ही उत्साह पूर्वक तरीके से बिताते हुए आइसक्रीम व पॉपकॉर्न का भी लुत्फ़ उठाया। बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने योग्य रही।
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने कहा कि यह दिन एक नए अनुभव की शुरुआत है। जिसमें हम बच्चों को बहुत कुछ नया सिखाएंगे, परंतु उसके लिए उनके आसपास के वातावरण से उन्हें सीखने योग्य गतिविधियों को जानना होगा तथा अपने वातावरण को पहचानना होगा। जिससे बच्चे बिना किताब ज्ञान के भी बहुत कुछ सीख पाएंगे। विद्यालय निदेशक डॉ आयुष सिंहल ने भी इस तरह की गतिविधियों को बच्चो के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण बताया।