जनपद हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला गांधी विहार में दहेज में नकदी और सामान की मांग करते हुए आरोपियों ने विवाहिता का उत्पीड़न किया। विरोध करने पर विवाहिता को तीन तलाक कह दिया। विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले में कार्यवाही नहीं की है।
गांधी विहार थाना हापुड़ निवासी शमा ने 17 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका पति यूसुफ व उसके सुसराल वाले ससुर शौकत, सास नाजमा व ननदोई सलीम निवासी गांधी विहार हापुड़, ननदोई गुलजार निवासी डासना थाना मसूरी गाजियाबाद, जावेद निवासी मुस्तफाबाद आए दिन उसको दहेज में नकदी और सामान की मांग कर प्रताड़ित करते हैं। घर न बिगड़े इसके लिए उसने अपने घर से 19 जनवरी 2021 को 6 लाख रुपये और अन्य सामान ससुराल वालों को लाकर दिया था।
आरोप है कि 16 नवंबर की सुबह 11 बजे मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह अपने बच्ची को लेकर घर के बाहर आई तो उसका पति बाहर आया और उसको तीन तलाक दे दिया। इससे पहले भी सभी आरोपियों के अलावा उसकी ननद शमा, शबाना पत्नी जावेद निवासी मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली व रेशमा पत्नी सलीम निवासी हापुड़ के द्वारा भी मारपीट की गई थी। मामले में विवाहिता ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले में कार्यवाही नहीं की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।