हापुड़। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी ने वीरांगना फूलन देवी पर सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को ज्ञापन दिया।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के ग्राम सभा बिठारा निवासी आशीष द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी ने मछुआ समाज से आने वाली बेटी, महिलाओं के शोषण के प्रति अपनी आवाज को बुलंद करने को लेकर रोल मॉडल, आत्म सम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक और महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत स्वर्गीय पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से गंदी व भद्दी गलियां व अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को बोलने से देश व प्रदेश में बसने वाले मछुआ समाज निषाद, केवट, मल्लाह, बिन्द, कश्यप, कहार, धिवर, रायकवार, बाथम, तुरेहा, मझवार, भर, राजभर समेत अन्य सभी पिछड़ी और वंचित समाज और महिलाओं में काफ़ी आक्रोश है। जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई है।
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी ने वीरांगना फूलन देवी पर सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर अभद्र टिप्पणी करने का विरोध करते हुए अभद्र टिप्पणी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।