नेशनल हाईवे पर स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत में सात बच्चों समेत नौ हुए घायल
जनपद हापुड़ के नेशनल हाईवे 9 पर सिंभावली थाने के सामने स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत में सात छात्रों के अलावा चालक और शिक्षक घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद उनके घर भेज दिया।
सिंभावली के गांव देवली निवासी सुशील आरएसएम स्कूल की बस पर चालक है। उसने बताया कि सोमवार को वह क्षेत्र के गांव ढाना देवली, बुकलाना, फुल्डेहरा आदि गांवों से छात्रों को लेकर स्कूल जा रहा था।
जैसे ही स्कूल बस सिंभावली में थाने के सामने पहुंची तो दिल्ली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूल बस में बैठे छात्र युवी अक्खापुर, नीतू लिसड़ी, सृष्टि फुल्डेहरा, प्रियांशी, शशांक बुकलाना, अवनी अक्खापुर, अनु लिसड़ी समेत चालक सुशील और शिक्षक ब्रह्मपाल घायल हो गए।
दोनों वाहनों की टक्कर से बस के अंदर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों समेत शिक्षक और चालक को पीएचसी में भर्ती कराया।
जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद उनके घर भेज दिया। स्कूल प्रबंधक संदीप सिंधू ने बताया कि घने कोहरे के कारण दोनों वाहन भिड़े हैं। छात्रों समेत शिक्षक और चालक को उपचार दिला दिया हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार दिला दिया गया है। वहीं तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी।