जनपद हापुड़ के पिलखुवा- देहपा रोड के पास शनि मंदिर के पास एक नवजात शिशु लड़का कपड़े में लिपट कर रोता हुआ मिला। जिसके रोने की तेज तेज आवाज को सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई। नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर लोगों में चर्चा का विषय बन गया और नवजात शिशु किसका है ये सवाल उठ गया।
मौजूद लोगों ने बच्चा किसका है ये पता करना शुरू कर दिया। जब काफी देर तक बच्चे के परिजनों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला तो लोगों की भीड़ ने पिलखुवा पुलिस को नवजात शिशु के मिलने की सूचना दी।
जिसके बाद पिलखुवा थाना प्रभारी पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ देहपा रोड पहुंचे और रोते नवजात शिशु को देखकर शिशु को लेकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बड़ा सवाल ये है कि नवजात शिशु को इस हालात में कौन छोड़ कर गया है।
पिलखुवा थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि नवजात शिशु को देहपा रोड शनि मंदिर पर रोते हुए की सूचना मिली। जिसके बाद नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। ये नवजात शिशु किसका है इसको यहां कौन छोड़ कर गया है पुलिस ने इस विषय में जांच शुरू कर दी है।