हापुड़। यात्रीगण कृपया ध्यान न दें… एक जनवरी 2025 से भारतीय रेलवे ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव करने जा रहा है। रेलवे की नई समय सारिणी एक जनवरी 2025 को लागू हो रही है। नई समय सारिणी में 12 ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे।
कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा देते हुए नए नंबर दिए थे। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली मेरठ-खुर्जा पैसेंजर, बरेली-दिल्ली पैसेंजर, मेमू सहित कई ट्रेनों के नंबर बदले गए। तभी से विशेष ट्रेनों के नाम से इनका संचालन किया जा रहा है।
रेलवे की एक जनवरी 2025 से नई समय सारिणी लागू हो रही है। जिसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली मेरठ-खुर्जा, बरेली-दिल्ली, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज, मुरादाबाद- गाजियाबाद सहित अन्य ट्रेनों के नंबरों में बदलाव होगा।
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि हापुड़ में ठहरने वाली 12 ट्रेनों का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया गया है। एक जनवरी से नई समय सारिणी के तहत ट्रेनों का संचालन बदले नंबर से होगा। इसके साथ ही मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर ट्रेनों की औसतन गति को भी बढ़ाया जाना प्रस्तावित है।
इन ट्रेनों के नंबर में होगा बदलाव :
वर्तमान ट्रेन का नाम 1-1-2025 से
04303 बरेली -दिल्ली पैसेंजर 54075
04304 दिल्ली -बरेली पैसेंजर 54076
04279 खुर्जा -मेरठ पैसेंजर 54401
04280 मेरठ -खुर्जा पैसेंजर 54402
04281 खुर्जा -मेरठ पैसेंजर 54405
04282 मेरठ -खुर्जा पैसेंजर 54406
04349 मुरादाबाद -दिल्ली पैसेंजर 54307
04350 दिल्ली -मुरादाबाद पैसेंजर 54308
04339 बुलंदशहर -तिलकब्रिज 64567
04340 तिलकब्रिज -बुलंदशहर 64568
04335 मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू 64553
04336 गाजियाबाद-मुरादाबाद मेमू 64554