आगामी एक अप्रैल से जनपद के सीबीएसई के पब्लिक स्कूल खुलेंगे। नए शैक्षिक सत्र को लेकर तैयारियों में स्कूलों के संचालक जुट गए हैं। सीबीएसई की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलेंगे।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद जिले के केंद्रों पर मूल्यांकन शुरू हो गया है। जबकि जिले में सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही हैं। जिसके चलते नए शैक्षिक सत्र को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
सीबीएसई के स्कूलों में एक अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू होगी। स्कूलों के संचालकों ने सीबीएसई की पूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है ताकि स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं हो सके।
दिनेश विद्यापीठ प्रधानाचार्या डॉ. आकांक्षा त्यागी- ने कहा की नए शैक्षिक सत्र को लेकर स्कूल में तैयारी की जा रही हैं। एक अप्रैल से स्कूल खुलेंगे। सीबीएसई की गाइडलाइन का पालन करेंगे। गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में पढ़ाई कराएंगे।