नगर पालिका ने पूरी की टेंडर प्रक्रिया, बोर्ड बैठक के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य
📍 हापुड़। नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में सड़कों और नालियों के निर्माण को लेकर ₹1.5 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब सिर्फ बोर्ड बैठक की स्वीकृति बाकी है, जिसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
🏗️ इन इलाकों में होंगे विकास कार्य:
- इंद्रगढ़ी मोहल्ला – ₹19.84 लाख
नाली और इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण - दस्तोई रोड, आदर्श नगर गली नं. 5 – ₹31.11 लाख
सहायक गलियों का विकास - करीमपुरा, अनीशा नगर नई बस्ती – ₹23.89 लाख
नाली और इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण - मोती कॉलोनी – ₹39.02 लाख
नाली और सड़क निर्माण - पीरबाउद्दीन मोहल्ला – ₹18.71 लाख
नाली और RCC सड़क - चमरी फाटक–मोदीनगर रोड इलाका – ₹38.60 लाख
नाले का निर्माण (पानी की टंकी से लेकर हर्ष विहार तक)
🏛️ बोर्ड बैठक के बाद मिलेगा हरी झंडी
पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि:
“नगर पालिका की बोर्ड बैठक संसद और विधानसभा सत्र के दौरान नहीं हो सकती। यदि दोनों सत्रों के बीच कुछ दिन का अंतर मिलता है तो बैठक कर विकास कार्यों को मंजूरी दी जाएगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि विभाग ने पहले ही संबंधित दस्तावेज़ीय प्रक्रिया पूरी कर ली है, ताकि स्वीकृति मिलते ही कार्य आरंभ किया जा सके।
✅ क्या मिलेगा आमजन को फायदा?
- टूटी-फूटी सड़कों से छुटकारा
- जलभराव की समस्या का समाधान
- मोहल्लों में साफ-सफाई और आवागमन बेहतर
- जनता को वर्षा और सीजन में राहत