हापुड़ नगर के चार मोहल्लों में करीब 14 लाख रुपये से पुरानी पेयजल लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके बाद गंदगी और बदबूदार पानी से हजारों लोगों को राहत मिल सकेगी।
चार मोहल्लों में पुरानी पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसको लेकर लंबे समय से लोग पुरानी पाइप लाइन को हटाने की मांग कर रहे थे। यह पाइप लाइन जगह-जगह से फट चुकी है। जिनमें कई बार नालों का पानी घुस जाता है और पेयजल के साथ घरों में इसकी आपूर्ति हो जाती है। गंदा और बदबूदार पानी पीने से कई बार लोग बीमार भी पड़ चुके हैं। समस्या के निस्तारण के लिए पालिका के जलकल विभाग ने पेयजल लाइन बदलने के लिए टेंडर निकाला है। इस पाइप लाइन के डलने से हजारों लोगों की समस्या का समाधान हो सकेगा।
इ
इसमें देवलोक कॉलोनी में 3.03 लाख रुपये, मोहल्ला पीरबाउद्दीन व शिवदयालपुरा की विभिन्न गलियों में 8.23 लाख रुपये से 360 मीटर और मोहल्ला कोठी अहाता में करीब ढाई लाख रुपये से 150 मीटर पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिससे लोगो को राहत मिलेगी।
मामले में ईओ मनोज कुमार का कहना है कि लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पेयजल पाइप लाइन को बदला जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू करा देंगे।