जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम द्वारा नया फीडर बनेगा। इस फीडर का नाम इसनपुर होगा और इसका निर्माण रिविप योजना के अंतर्गत कराया जाएगा। अगले सप्ताह से काम शुरू होने की संभावना है।
अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार की रिकैंप योजना के तहत तीन चरण में कार्य किए जाएंगे। इसका निर्माण रिविप योजना के अंतर्गत कराया जाएगा। ऊर्जा निगम द्वारा किल्हौड़ा बिजलीघर पर नया फीडर बनेगा। योजना के तहत पहले चरण में जर्जर तार और जर्जर खंभे बदलने का काम होगा।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के कारण किल्हौड़ा बिजली घर ओवरलोड रहता है। इसी के चलते वहां पर एक और नया फीडर इसनपुर के नाम से बनाया जाएगा। यह फीडर ढाई से तीन किलोमीटर दूरी की लाइन को होगा।
अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह – ने बताया कि उक्त बिजली घर पर पहले से चार फीडर है, बिजलीघर पर नया फीडर बनने के बाद पांच हो जाएंगे। इस कार्य की अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।