हापुड़ में मास्टर प्लॉन 2031 के लागू होने से पहले हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की अहम बोर्ड बैठक आज (बृहस्पतिवार) मंडलायुक्त की अध्यक्षता में को मेरठ में होगी। इस बोर्ड बैठक में नए पुराने संशोधित 208 प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
जल्द ही लखनऊ में मास्टर प्लान 2031 को लेकर एक प्राधिकरण के अधिकारियों का प्रस्तुतिकरण है। जल्द ही इसकी तिथि घोषित होने वाली है। इससे पहले लखनऊ में हुई बैठक में मास्टर प्लान को लेकर कुछ संशोधन मांगे गए थे। अधिकारियों की माने तो मास्टर प्लान में औद्योगिक क्षेत्र को लेकर कुछ बदलाव मांगे गए थे।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता वाली इस बैठक में मास्टर प्लान में कुछ संशोधन के साथ नए पुराने 208 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इस बैठक में इस पर चर्चा कर कुछ बदलाव किए जा सके हैं। ताकि मास्टर प्लान के लागू होने में इस बार किसी प्रकार का रोड़ा न रह जाए। इसके अलावा बोर्ड में शहर में कई विकास के कार्यों के प्रस्ताव हैं।
बोर्ड बैठक में आनंद विहार में ऑडिटोरियम बनाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। आनंद विहार में 1.72 हेक्टेयर भूमि में 3 से 4 करोड़ रुपये लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। इस सभागार में प्राधिकरण की बैठकों के अलावा अन्य जिला स्तरीय कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा सकेगा। इसमें करीब सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके निर्माण का खाका लगभग तैयार हो चुका है। इस प्रस्ताव भी चर्चा की जाएगी।