जनपद हापुड़ में परिजनों से बिछड़कर एक नेपाली बच्चा ट्रेन में बैठकर हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंच गया। आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर बच्चे को उतारकर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। समिति द्वारा बच्चे के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद परिजन बच्चों को लेने के लिए नेपाल से रवाना हो चुके हैं।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि आरपीएफ द्वारा कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में करीब सात वर्षीय नेपाली बच्चा मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को वन स्टॉप सेंटर ले जाकर बच्चे से जानकारी ली गई।
बच्चे के माता-पिता व उसके घर की जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरी बाल कल्याण समिति की टीम लग गई, और कड़ी मशक्कत करने के पश्चात जानकारी प्राप्त हुई कि वह बच्चा भारतीय ने होकर नेपाल देश का है। जांच में पता चला कि उसके पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, उन्होंने बच्चे को दिल्ली से ट्रेन में बैठा दिया और स्वयं ट्रेन में नहीं बैठे। जिसके कारण वह परिजनों से बिछड़कर हापुड़ पहुंच गया।
कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने बच्चे के परिजनों का पता लगाकर उन्हें सूचना दी। जिसके बाद उसके परिजन हापुड़ के लिए रवाना हो गए हैं।