हापुड़ में पिछले दो दिनों में यातायात पुलिस शहर में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। फिर चाहे वो डग्गेमार वाहनों पर कार्यवाही हो या फिर सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाना हो। क्योंकि दो दिन पहले टीआई छविराम को यातायात प्रभारी का चार्ज मिला है। जिसके बाद टीआई छविराम ने यातायात कर्मियों को सख्त निर्देश दिए है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
इसी क्रम में नियमों को ताक पर रखकर एक काले शीशों वाली स्विफ्ट कार शहर में सड़कों पर दौड़ रही थी। जिसको टीएसआई नरेश कुमार ने रोका, स्विफ्ट कार के चारों शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी और पीछे के शीशे पर भी काली फिल्म चढ़ी थी और उस पर लिखा था ब्लैक लिस्टेड, जिसको देख टीएसआई नरेश कुमार ने ड्राइवर से लाइसेंस मांगा और स्विफ्ट कार का दो हजार पांच सो रुपए का भारी भरकम चालान किया।
टीएसआई नरेश कुमार ने स्विफ्ट कार के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म होम गार्ड की सहायता से उतरवाई। यातायात पुलिस ने स्विफ्ट कार का बोनट खुलवा कर हूटर भी चेक किया जहां स्विफ्ट कार में कोई हूटर मौजूद नहीं मिला। इस कार्यवाही के दौरान एक खास बात दिखी जहां आज के समय में हर इंसान जेब में सिफारिश रख कर चलता है। स्विफ्ट कार पर कार्यवाही के दौरान भी सिफारिश लगाई गई, मगर टीएसआई नरेश कुमार ने सिफारिश को दरकिनार करते हुए सख़्त कार्यवाही कर डाली।
टीएसआई नरेश कुमार के कान पर जब स्विफ्ट कार चालक ने सिफारिश वाला फोन लगाया तो टीएसआई नरेश कुमार ने सिफारिश को जवाब देते हुए कहा कि श्रीमान जी काली फिल्म चढ़ाकर कार चलाना यातायात नियमों का उल्लंघन है। जिसके तहत मैं कानूनी कार्यवाही करूंगा। जिसके बाद सिफारिश भी शांत हो गई और सिफारिश कराने वाला भी शांत हो गया। और टीएसआई नरेश कुमार ने कार चालक को हिदायत देते हुए समझाया कि अगर भविष्य में कार में काली फिल्म चढ़ी हुई मिलती है तो गाड़ी पर सीज की कार्यवाही की जाएगी।