पीड़ित के घर न तो बिजली का खंबा न ही तार, बिल भेज दिया एक लाख रुपये से ज्यादा का
जनपद हापुड़ के ग्राम दोयमी निवासी एक व्यक्ति को बिना बिजली का उपयोग किए ही विद्युत निगम द्वारा एक लाख रुपये से ज्यादा का बिल भेज दिया गया।
विद्युत निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से लोग किस तरह बिजली कार्यालय के चक्कर काटते फिरते हैं, इसकी एक और बानगी देखने को मिल रही है।
ग्राम दोयमी निवासी रविदत्त शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में उसने बिजली का कनेक्शन दिए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन बिजली के खंबों की दूरी अधिक होने के कारण उसके घर पर बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया।
जिसके चलते उसने बिजली का कोई उपयोग नहीं किया। इसके बावजूद उसके घर पर एक लाख 20 हजार रुपये का विद्युत बिल भेज दिया गया। उसने बताया कि उसने वर्ष 2017 में दीन दयाल योजना के अंतर्गत बिजली के खंबे लगाए जाने के बाद से बिजली का उपभोग किया है।