जनपद हापुड़ में विवाह समारोह में शामिल होने गए एक परिवार के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पड़ोसियों ने गृह स्वामी को फोन पर चोरी होने की सूचना दी।
थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला गांधी विहार निवासी हिमांशु चौहान ने बताया कि वह विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर का ताला लगाकर मुरादाबाद गए हुए थे। मंगलवार की सुबह उनके पास पड़ोसियों का फोन आया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है।
फोन आने के बाद वह पूरे परिवार के साथ तुरंत गांधी विहार स्थित अपने घर पहुंचे तो वहां उन्हें मकान में हुई चोरी के बारे में जानकारी हुई। चोरों ने घर के अलावा अलमारियों के भी ताले तोड़ डाले।
हिमांशु चौहान ने बताया कि चोर करीब 80 हजार रुपये नकद, करीब 10 लाख रुपये के आभूषण, एलईडी, कीमती कपड़े आदि चोरी कर ले गए हैं। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है।