जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली में महिला ने तहरीर देते हुए पड़ोसी युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। युवती और आरोपी की तलाश की जा रही है।
कोतवाली में एक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 16 अक्तूबर को कॉलेज में अपनी टीसी लेने के लिए गई थी। जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। तलाश के दौरान जानकारी मिली कि मोहल्ले का ही रहने वाला एक युवक उसकी बेटी को बहकाफुसला कर अगवा कर ले गया है। जिसके बाद वह परिजनों के साथ आरोपी के घर पहुंची, जहां आरोपियों ने दोनों को तलाश करने के लिए कुछ समय मांगा।
पीड़िता ने बताया कि 17 अक्तूबर की सुबह आरोपी पक्ष के लोग उनके घर में घुस और और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी। जिसके बाद महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाहिकी मांग की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण, जान से मारने की धमकी देना, अभद्रता की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवती और आरोपी की तलाश की जा रही है।