हापुड़ में सिस्टम की कछुआ चाल और अधिकारियों की लापरवाही जिले के विकास में बाधा बन रही है। यह हाल अधिकारियों का तब है जब, शासन के उच्च अधिकारी हर माह इसकी मॉनीटरिंग के लिए बैठक करते हैं। शासन की प्राथमिकताओं में शामिल 50 लाख से अधिक की लागत वाली 19 में से करीब नौ योजनाओं में कार्य धीमी गति से चल रहा है। ये कार्य अब समय से पूरे नहीं हो सकेंगे। मतलब साफ है कि लाखों जिलेवासियों को योजनाओं का लाभ देरी से मिलेगा।
जिले में पिछले दिनों बैठक कर डीएम प्रेरणा शर्मा अधिकारियों को फटकार लगा चुकी हैं। कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताने के बाद भी अधिकारियों का योजनाओं के प्रति ढीला रवैया नुकसान पहुंचा रहा है। साथ ही सरकार की छवि को धूमिल भी कर रहा है। वहीं, कई योजनाओं में धनराशि समय से अवमुक्त न होना भी सवाल खड़ा करता है।
सीडीओ हिमांशु गौतम- ने बताया की सभी विकास कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। लगातार बैठक कर योजनाओं की कार्य प्रगति पर नजर रखी जा रही है।