जनपद हापुड़ में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की ड्यूटी में रविवार को लापरवाही सामने आई। ब्रजघाट पीएचसी के सभी डॉक्टर दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य मेले से गैरहाजिर हो गए।
जनपद की 27 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। यह मेला सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाने के आदेश हैं। मेले के दौरान सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने पीएचसी ब्रजघाट पर लगे स्वास्थ्य मेले का औचक निरीक्षण किया।
यहां लापरवाही सामने आई। चिकित्सकों समेत सभी 6 कर्मचारियों का स्टॉफ दोपहर 12 बजे ही गैरहाजिर मिले। यहां सीएमओ को एकमात्र एएनएम मौजूद मिली।
सीएमओ ने स्टॉफ को गैरहाजिर देखकर नाराजगी जताई। तुरंत कार्यवाही करते हुए सभी का वेतन रोक दिया। कार्यवाही से स्टॉफ में हड़कंप मच गया।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि पीएचसी ब्रजघाट में लगे स्वास्थ्य मेले की ड्यूटी में लापरवाही सामने आई है। चिकित्सकों समेत 6 कर्मचारियों का वेतन रोका गया है, जो कर्मचारी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। पीएचसी के सभी गैरहाजिर चिकित्सकों और स्टॉफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगने का समय 4 घंटे तय है, लेकिन रविवार को पीएचसी ब्रजघाट में 2 घंटे भी मेला नहीं लग सका क्योंकि दोपहर 12 बजे सीएमओ अस्पताल पहुंच गए थे। जहां मेले में ड्यूटी करने वाले सभी 6 कर्मचारी गैरहाजिर मिले थे।