हापुड़ /कुचेसर चौपला। ऊर्जा निगम की बिलिंग टीम उपभोक्ताओं को गलत बिल बांट रही है। एक महीने अनुमानित और दूसरे महीने रीडिंग भरकर बिल जारी किया जा रहा है। ऐसे में एक ही साथ हजारों रुपये जुड़कर आ जाते हैं। जिसके लिए उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है। इसके विरोध में उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीओ ने कंपनी को पत्र लिखने की बात कही है।
जिले के तीनों डिवीजन में करीब 2.90 लाख उपभोक्ता हैं। बिलिंग कंपनी के पास कर्मचारी इतने बिल निकाल पाने में सक्षम नहीं हैं। यही कारण है कि एक महीने बिल बिना मौके पर जाए ही निकाल दिए जाते हैं। इसकी शिकायत करने पर उपभोक्ताओं से अभद्रता की जा रही है। बिल अधिक आने पर उपभोक्ता नाराज हुए और बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में लोग कुचेसर चौपला बिजलीघर पहुंचे। जहा उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया।
वहां, एसडीओ ने उनकी समस्याओं को सुना। एसडीओ प्रभव हरित गौड ने बताया कि यह बिल प्रोविजनल प्रणाली (अनुमान) के तहत निकाले जा रहे है, जिसमें एक महीने का बिल अनुमान के तहत निकाला जा रहा है और दूसरे महीने का वास्तविक रीडिंग के आधार पर दूसरे महीने में दोनों महीनों की सभी रीडिंग का बिल जोड़कर बनाया जा रहा है, जिस कारण बिल अधिक आता है।
उपैड़ा निवासी विशंबर त्यागी, मोंटी कश्यप, राधेश्याम, इरशाद अली ने बताया कि गलत बिल बनने से काफी परेशानी हो रही है। अधिशासी अभियंता आनंद गौतम ने बताया कि मीटर रीडरों द्वारा महीने भर में सभी बिल निकालने में असमर्थता जताई गई थी। जिसके कारण बिलिंग कंपनी ने यह नियम लागू किया कि पहले महीने का बिल जीरो रीडिंग व दूसरे महीने का बिल सभी रीडिंग को जोड़कर बनाया जाएगा।