जनपद हापुड़ में मां शैलपुत्री की पूजा और कलश स्थापना के साथ आज चैत्र नवरात्र की शुरूआत होगी। इसमें माता के भक्त व्रत रखकर भक्ति भाव के साथ मां की आराधना करेंगें। मंदिरों और घरों में नवरात्र को लेकर जमकर तैयारियां की गई।
मंदिर भी लाइटों से सजकर तैयार है। मंगलवार को पूजा, व्रत के सामान की जमकर खरीदारी हुई। बाजारों में ग्रहक नारियल, पूजा सामग्री,माता की चुनरी, व्रत का सामान आदि खरीदते नजर आये। ग्राहकों को चलते बाजार में इन दिनों काफी रौनक दिखाई दे रही है।
ज्योतिषाचार्य पंडित संतोष तिवारी ने बताया कि नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना की जाती है। कलश स्थापना के लिए द्विस्वभाग मीन लग्न में सुबह 6.23 से 7.32 बजे तक, स्थिर वृष लग्न में सुबह 9.07 से 11.03 बजे तक व चौघडिय़ा, अभिजीत योग में 6.23 से 12.24 बजे तक कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त रहेगा।
दुकानदार कपिल बत्रा ने बताया कि माता की चुनरी की सबसे अधिक मांग चल रही है। 50 से 1000 रुपये तक कीमत में माता की चुनरी खूब बिक रही हैं। वहीं नारियल व प्रसाद की भी जमकर खरीदारी हो रही है।