हापुड़ रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन इन दिनों गड़बड़ा गया है। हापुड़ से गुजरने वाली चार ट्रेनों का संचालन 21 मई तक निरस्त कर दिया गया है। नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन भी 19 से 22 मई तक मेरठ तक ही होगा। इसके अलावा 21 मई को सहारनपुर में रूट डायवर्जन के चलते छह ट्रेनें हापुड़ से गुजरेंगी।
21 मई को सहारनुपर स्टेशन यार्ड में ट्रैफिक व ओएचई ब्लॉक के चलते कई ट्रेन निरस्त की गई है, जबकि छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसमें मुरादाबाद से सहानपुर लाइन पर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस, चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस मुरादाबाद, हापुड़, पानीपत जंक्शन से होते हुए गंतव्य को जाएंगी।
सहारनपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन 19 से 22 मई तक मेरठ से सहारनपुर के बीच निरस्त रहेगी। रेलवे लाइन पर कार्य के चलते बुधवार को रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह- ने कहा कि लाइनों की मरम्मत के चलते ट्रेनें निरस्त हुई हैं।