हापुड़ में कोहरे के कारण ट्रेनों की बिगड़ी चाल अभी तक पटरी पर नहीं लौट सकी है। जिसके चलते कई ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है। वहीं, कई ट्रेनें लेट से अपने गंतव्य पर पहुंच रही है। शुक्रवार को भी कई ट्रेनें लेट रहीं। जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोहरे के कारण रेलयात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 12.11 घंटे, सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 3.20 घंटे देरी से हापुड़ स्टेशन पहुंची।
इसके अलावा भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 46 मिनट, सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 5.23 घंटे, बापूधाम मोतीहारी से आनंद विहार जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 1.28 घंटे, लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 1.27 घंटे, फाफामऊ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन जाने वाली दिल्ली स्पेशल फाफा महाकुंभ मेला स्पेशल 1.55 घंटे देरी से यहां पहुंची। वहीं गाजियाबाद से मुरादाबाद जाने वाली गाजियाबाद मुरादाबाद मैमू और आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही। ट्रेनें लेट चलने से यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।