हापुड़ में सर्दियों के मौसम में घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण रेलवे बुरी तरह से प्रभावित रहा। अब कोहरा कम होने के बाद ट्रेनों का संचालन सुधरा है। लेकिन अभी भी नौचंदी एक्सप्रेस अभी भी देरी से स्टेशन पहुंच रही है। बुधवार को ट्रेन चार घंटे देरी से पहुंची।
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से आनंद विहार जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आधा घंटा, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस आधा घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 30 मिनट, टनकपुर से पुरानी दिल्ली जाने वाली पूरन गिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटे की देरी से पहुंची।