हापुड़। भीषण गर्मी से यात्री परेशान हैं। ऐसे में अगर ट्रेनें काफी विलंब से आए तो मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं। मुरादाबाद रेल मंडल में विभिन्न स्थानों पर चल रहे ट्रैक की मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन बिगड़ा हुआ है। सुपरफास्ट, एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनें रेलयात्रियों को घंटों इंतजार करा रही है।
प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस आठ घंटे 20 मिनट की देरी से पहुंची। प्रतापगढ़ जंक्शन से पुरानी दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस सात घंटे, लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल तीन घंटे 35 मिनट, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस दो घंटे 20 मिनट, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची।
वहीं सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे, डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। जिससे यात्रियों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा।