रेलवे संचालन गड़बड़ाया, कई ट्रेनें घंटों लेट
हापुड़। शहर के रेलवे स्टेशन पर रविवार को भी यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी से जूझना पड़ा। पिछले कई दिनों से रेल संचालन की स्थिति पटरी पर नहीं लौट पा रही है। इस कारण यात्रियों को लंबे समय तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा।
⏱️ कई प्रमुख ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं
- नौचंदी एक्सप्रेस (प्रयागराज से सहारनपुर) – 3 घंटे 15 मिनट लेट
- इंटरसिटी एक्सप्रेस (बरेली से नई दिल्ली) – 3 घंटे 50 मिनट लेट
- मेमू ट्रेन (मुरादाबाद से गाजियाबाद) – 1 घंटा 40 मिनट लेट
- अवध-असम एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से लालगढ़) – 1 घंटा 50 मिनट लेट
- सत्याग्रह एक्सप्रेस (रक्सौल से आनंद विहार) – 1 घंटा 20 मिनट लेट
- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (वाराणसी से नई दिल्ली) – 1 घंटा 10 मिनट लेट
- पूरनगिरी जनशताब्दी (टनकपुर से दिल्ली) – 30 मिनट लेट
यात्रियों ने बताया कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
🚦 यात्रियों में नाराजगी
ट्रेनों के देरी से आने से कई यात्रियों के जरूरी काम छूट गए। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से समय पर संचालन बहाल करने की मांग की है। स्टेशन पर अनाउंसमेंट और सूचना प्रणाली की भी धीमी गति से शिकायत मिली।