हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर – गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के तीर्थ नगरी ब्रजघाट में जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि गिरि महाराज व यति नरसिंहानंद गिरि महाराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जूना अखाड़े के 20 वर्ष से भी अधिक बंद पड़े हुए आश्रम के जिर्णोद्धार के लिए विधिवत तरीके से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर सहित कई अखाड़ों के संत पहुंचे। कार्यक्रम में मंच से हिंदुओं को एकजुट होने का आवाहन किया गया। इस दौरान जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि गिरि महाराज ने शिव के गणे की मुक्ति का भी उल्लेख किया।
जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि गिरि महाराज ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि हमारी सरकार से गुप्त तरीके से वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे कई हजार इसके लिए संत तैयार हैं जो जरूरत पड़ने पर किसी भी हद तक जा सकते हैं।
पहलगाम की घटना को लेकर महामंडलेश्वर नरसिंहा नंद गिरी महाराज ने कहा कि सरकार ने अभी साधुओं को रोक रखा है। अभी हम अनुशासित हैं। जिहादियों से कहना चाहता हूं हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें हम अपने हथियार उठाकर खुद खड़े होंगे और आतंकियों का नामोनिशान नहीं छोड़ेंगे।